मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के हनुमान मूर्ति तिराहे के नाले में ट्रक चालक का शव पड़ा मिला। वह शनिवार से लापता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
पीतलबस्ती निवासी जाकिर (28) शनिवार को घर से निकला था। उसने परिवार के लोगों से बताया था कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने मोबाइल पर उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल बंद था। परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे। जाकिर नहीं मिला तो कटघर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
सोमवार सुबह करीब दस बजे कुछ लोगों ने हनुमान मूर्ति तिराहे के पास नाले में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाले से शव बाहर निकलवाया। इसी बीच जाकिर के परिजन मौकेपर पहुंच गए और मृतक की पहचान जाकिर के रूप में की। जाकिर के परिवार में मां नूरजहां, सात भाइयों और तीन बहन हैं। बड़े भाई अरशद ने बताया कि शनिवार से भाई लापता था। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।