पाकबड़ा। बिना निकाह के फर्जी रसीद बनाने के मामले में एक मौलाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने कई महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कैलसा रोड निवासी हाजरा बेगम पत्नी शमीम अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के उझारी निवासी मौलाना मुमताज निकाह की फर्जी रसीद बनाता है। 2 अक्तूबर 2019 को नेहा के पति का नाम शेर निवासी पाकबड़ा की निकाह की फर्जी रसीद बनाकर दी जबकि वास्तव में निकाह 25 जून 2021 को मौलाना अनवर अली ने पढ़ाया था। दूसरे निकाह की फर्जी रसीद 12 मार्च 2018 को दूल्हा शमीम और दुल्हन आयशा निवासी बुध बाजार पाकबड़ा की बनाई। जिसमें आयशा के पिता को मरहूम दिखाया है जबकि लियाकत अली की मृत्यु 12 नवंबर 2019 को हुई थी।
पत्र में बताया कि मौलाना मुमताज आलम के साथ एक बहुत बड़ा गिरोह है। जिसमें कई महिलाएं और पुरुष जुड़े हैं। ये लोग निकाह की फर्जी रसीद बनाने के एवज में बहुत मोटी रकम वसूलते हैं। एसएसपी के आदेश पर पाकबड़ा पुलिस ने मौलाना मुमताज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि मौलाना की तलाश की जा रही है।