मुरादाबाद। मंडल के प्रत्येक जिले में डीएम निजी अस्पतालों में प्रसूताओं के मौत की जांच कराएंगे। साथ ही जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपेंगे।
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि बिजनौर जिले के धामपुर में कुछ दिनों के अंतराल में दस प्रसूताओं की निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। इस मामले में बिजनौर के डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है।
पता चला कि सरकारी अस्पतालों से प्रसूताओं को निजी अस्पतालों में रिफर किया जा रहा है। लापरवाही के चलते प्रसूताओं की मौत हो रही है। घटनाओं के तह तक जाने के लिए मंडल के सभी जिलों के डीएम निजी अस्पतालों में प्रसूताओं की मौत की जांच अपने स्तर के कराएंगे। प्रसूताओं की मौत के कारणों का जिक्र करते हुए शीघ्र मंडलायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे।