मुरादाबाद। करीब एक दशक से मुरादाबाद से हवाई सफर शुरू होने का इंतजार कर रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। हवाई अड्डे पर डीजीसीए (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) टीम का निरीक्षण शुक्रवार को सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ खत्म हो गया। डीजीसीए की टीम ने सभी कार्यों के लिए एएआई (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि अब जल्द लाइसेंस आपके हाथ में होगा। 15 दिन में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।
अंतिम दिन टीम ने सभी दस्तावेजों की पड़ताल की और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम देखा। निरीक्षण के बाद शाम को डीजीसीए के अधिकारी नई दिल्ली लौट गए। अब मुरादाबाद से उड़ान भरने की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने विमान सेवा प्रदाता कंपनी को सेवाएं देने के लिए तैयार रहने को कहा है। सितंबर अंत में उद्घाटन का फीता कट सकता है और फ्लाइट शुरू हो सकती है। तीन दिवसीय निरीक्षण में टीम में फायर सर्विस स्टेशन, इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन, टर्मिनल भवन, रनवे, एटीसी व अन्य बिंदु देखे। इस निरीक्षण पर सीएम कार्यालय के अधिकारियों और मुख्य सचिव की नजर रही। एडीएम सिटी गुलाबचंद, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीएफओ, एफएसओ समेत तमाम अधिकारी निरीक्षण के दौरान हवाई अड्डे पर जुटे रहे। सीएम कार्यालय से मिले निर्देशों के मुताबिक फायर स्टेशन समेत विभिन्न बिंदुओं पर डीजीसीए की टीम को जानकारी दी। निरीक्षण में डीजीसीए के उप निदेशक सुनील राठी, संयुक्त निदेशक सीमा अष्ट व नरेश मीना मौजूद रहे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जीएम इंजीनियर हरि कुमार, जीएम एयरोड्रम लाइसेंसिंग एलडी मोहंती, संयुक्त महाप्रबंधक समेत एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप कुमार, श्रावस्ती के एयरपोर्ट डायरेक्टर सतेंद्र यादव रहे।
पांच दिन में पूरे हो जाएंगे छोटे-छोटे काम
डीजीसीए की टीम ने एएआई के अधिकारियों को मामूली बिंदु बताए हैं, जिन पर पांच दिन में काम पूरा हो जाएगा। रनवे के आसपास व पार्किंग परिसर में बड़ी घास की छंटाई की जा चुकी है। चेक इन के लिए बने प्रवेश द्वार पर थोड़ा संशोधन किया गया है। ऑपरेशन एरिया में मामूली सुधार किए जाने हैं। लाइसेंस मिलने के बाद यहां से लखनऊ व कानपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। यहां से सप्ताह में हर दिन 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। लगभग ट्रेन के किराये में लोग फ्लाइट का सफर कर सकेंगे।
डीजीसीए का निरीक्षण पूरा हो गया है। हर बिंदु पर टीम ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। 15 दिन में लाइसेंस मिल सकता है। इसके बाद उद्घाटन की तारीख शासन से तय होगी। मुरादाबाद के लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। – गुलाबचंद, एडीएम प्रशासन (हवाई अड्डे के नोडल अधिकारी)।