अगवानपुर। कांठ रोड स्थित अगवानपुर में शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से निर्माणाधीन फैक्टरी के चौकीदार नन्हू सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना के 24 घंटे बीतने के बावजूद सिविल लाइंस पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक को नहीं पकड़ पाई है।
मऊ निवासी ठेकेदार सुलतान ने बताया कि अहलादपुर थाना बनियाठेर निवासी नन्हू सिंह(45) अगवानपुर स्थित निर्माणाधीन फैक्टरी में चौकीदारी था। शनिवार की रात चौकीदार राहुल और नन्हू फैक्टरी में मौजूद थे। नन्हू साथी राहुल से माचिस खरीदकर लाने की बात कहकर कांठ रोड की ओर चला गया। इसी दौरान पेपर मिल चौराहे की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ओवरब्रिज की तरफ वाहन को लेकर भाग गया। सड़क पर चौकीदार को तड़पता देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। यहां डॉक्टर ने चौकीदार को देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर चौकीदार बेटी सुनीता निवासी जेतिया कटघर और बहन क्रांति, भाई बुद्धसेन, सहित रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। रविवार को पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात चालक और वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने चौकीदार का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि अगवानपुर में बगैर नक्शा पास कराए शीशे की एक फैक्टरी बनाई जा रही थी। फैक्टरी पर एमडीए ने बुलडोजर चलवा दिया। एमडीए की कार्रवाई के बाद से निर्माणाधीन फैक्टरी बंद है।