{“_id”:”650611ffd2ff704b28069e97″,”slug”:”nirvana-anant-become-district-badminton-champions-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-243851-2023-09-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: निर्वाण और अनंत बने जनपद बैडमिंटन चैंपियन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज, हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, एसडीएम इंटर कॉलेज, आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज, डीएसएम इंटर कॉलेज कांठ, राजकीय इंटर कॉलेज मूंढापांडे, राजकीय इंटर कॉलेज भोजपुर, सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा आदि के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अंडर-14 व अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच यह प्रतिस्पर्धा हुई। अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग एकल मुकाबले में निर्वाण यादव (गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल) ने प्रथम, सूर्यांश (राजकीय इंटर कॉलेज मूंढापांडे) ने द्वितीय और मोहम्मद रजा (कंपोजिट स्कूल रुस्तमपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डबल्स मुकाबले में विराट व अभीष्ट की जोड़ी ने प्रथम, देव सिंह व सूर्यांश की जोड़ी ने द्वितीय, मोहम्मद उवैस व मोहम्मद रजा की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 बालक वर्ग के एकल मुकाबले में अनंत कपूर (गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल) ने प्रथम, श्रवण (जीजी हिंदू इंटर कॉलेज) ने द्वितीय और लक्ष्य (गांधीनगर पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डबल्स में मयंक यादव व सत्यम तिवारी की जोड़ी प्रथम, असगर अली एवं विशेष कुमार की जोड़ी द्वितीय, हर्षित व मोक्ष बंसलवाल की जोड़ी तृतीय रही। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी 22 सितंबर को मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए रामपुर पहुंचेंगे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि स्प्रिंगफील्ड्स स्कूल के निदेशक विपिन जेटली, विशिष्ट अतिथि जनपदीय क्रीड़ा सचिव बंश बहादुर, प्रधानाचार्या डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित ने किया। चयनकर्ता का दायित्व राहुल कुमार ने पूरा किया। आयोजन में दिव्या त्यागी, पदम सिंह, राजपाल सिंह, मुशाहिद हुसैन, दीपक सिंह व गौरव का विशेष सहयोग रहा। दिव्या त्यागी, सत्येंद्र कुमार, सागर सिंह, तान्या कश्यप, तशु, आदित्य निर्णायकों के रूप में तैनात रहे।