मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ढाई माह से फरार चल रहा था।
मझोला क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने एक अप्रैल को संभल के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र चंडरौआ निवासी रिकेश उर्फ बबलू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर दुष्कर्म किया।
इसके अलावा आरोपी ने उससे देह व्यापार कराने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी फरार चल रहा था। मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। ब्यूरो