मुरादाबाद। गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में वेटिंग की किल्लत झेल रहे लोगों की मुश्किल और बढ़ने वाली है। रेलवे ने नौचंदी, राज्यरानी, डबल डेकर समेत 10 ट्रेनों को रद्द करने व पांच ट्रेनों को देरी से चलाने की घोषणा की है। मुरादाबाद मंडल के अलगावां स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग होगी। इसके चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 30 जून से पांच जुलाई के बीच ट्रेनें प्रभावित रहने से छुट्टियां खत्म होने पर घर लौटने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।
(14235-36) बरेली-वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई के बीच निरस्त रहेगी। (14307-08) बरेली-प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। (15011-12) लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक रद्द रहेगी। (12583-84) लखनऊ-आनंदविहाार-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन दो व चार जुलाई को रद्द रहेगी। (22453-54) राज्यरानी एक्सप्रेस 30 जून से पांच जुलाई तक रद्द रहेगी। (15119-20) वाराणणसी-देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। (14511-12) नौचंदी एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। (15127-28) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। (15043-44) लखनऊ-काठगोदाम-लखखनऊ एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। (04306) शााहजहांपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन दो से पांच जुलाई तक निरस्त रहेगी। (04319-20) लखनऊ-शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर चार जुलाई को निरस्त रहेगी।
देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
(13152) सियालदह एक्सप्रेस तीन जुलाई को जम्मूतवी से ढाई घंटे देरी से चलेगी। (12332) हिमगिरी एक्सप्रेस तीन जुलाई को जम्मूतवी से ढाई घंटे देरी से चलेगी। (15910) अवध असम एक्सप्रेस तीन जुलाई को लालगढ़ से ढाई घंटे देरी से चलेगी। (15074) टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस तीन जुलाई को टनकपुर से एक घंटे की देरी से चलेगी। (15076) टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस टनकपुर से ढाई घंटे की देरी से चलेगी। (13151) हावड़ा-जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई तक रास्ते में एक घंटा रोककर चलाई जाएगी। (12332) हिमगिरी एक्सप्रेस दो जुलाई को रास्ते में एक घंटा रोककर चलाई जाएगी। यह जानकारी मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने दी है।