मुरादाबाद। कृषि विभाग के डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य लेखपालों से न कराकर पंचायत सहायकों से कराने समेत विभिन्न समस्याओं के विरोध में ने पंचायत सहायकों ने विकास भवन पर प्रदर्शन किया। बाद में मांग से संबंधित सात सूत्री ज्ञापन डीपीआरओ अभय कुमार को सौंप समस्या समाधान की मांग की।
पंचायत सहायक यूनियन के आह्वान पर पंचायत सहायक अभय प्रताप सिंहृ, दिवस चौधरी और संजय की अगुवाई में जिले भर के पंचायत सहायक दोपहर विकास भवन पहुंचे। वहां डीपीआरओ कार्यालय के बाहर तथा विकास भवन की सीढि़यों पर बैठ कर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा कृषि विभाग के सर्वे का काम कराया जा रहा है। इससे महिला पंचायत सहायकों को बिना किसी सुरक्षा के खेत-खेत में जाना पड़ रहा है। साथ ही इस सर्वे कार्य के करने के कारण पंचायत सहायकों के डेटा इंट्री समेत अन्य कई मूल कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
बाद में सभी ने अपनी सात सूत्री मांग का ज्ञापन डीपीआरओ को दिया। जिसमें पंचायत सहायकों के मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह की एक से पांच तारीख के मध्य करने, ऐसा न होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने, पंचायत सहायकों को यात्रा भत्ता की अगल से व्यवस्था करने, ग्राम पंचायत सचिवालय में पेयजल, शौचालय की उत्तम व्यवस्था करने, ग्राम पंचायत सचिवालय में हो रहे भुगतान पंचायत सहायकों के माध्यम से ही किए आदि की मांग की गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से विवेक कुमार, ऋषिपाल सिंह, मंदीप चौधरी, हिमांशु सैनी, विकास चौधरी, दिवस चौधरी, समीर, ललित चौधरी, साक्षी चौधरी, शिवानी यादव, सानवी, मोनी आदि पंचायत सहायक मौजूद रहे।