हसनपुर। डीएम के आदेश पर युवक की मौत की वजह जानने को दफीने के 27 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर उसके शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कब्र खोदाई के दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और लोगों की भीड़ लगी रही। अब कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि तीन डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूब में आसिम (28) पुत्र भूरे की आठ जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही मौत हो गई थी। आसिम पत्नी के साथ गांव में परिवार से अलग दूसरे मकान में रहता था। उसकी मौत के बाद पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। कुछ समय बाद मृतक के पिता व भाइयों को पत्नी पर शक होने लगा। जिस पर उन्होंने पुलिस से आसिम की पत्नी पर शक जताते हुए उसके शव को कब्र से निकलवाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। कोतवाली पुलिस ने शिकायत को अनसुना कर दिया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक और डीएम से मामले की शिकायत की।
शनिवार को डीएम राजेश कुमार त्यागी के आदेश पर सीओ श्वेताभ भास्कर, नायाब तहसीलदार महेंद्र सिंह यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा, फोरेंसिक टीम तथा पुलिस फोर्स के साथ गांव के उस कब्रिस्तान में पहुंच गए। जहां शव को दफनाया गया था। इस दौरान कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। तीन डॉक्टरों के पैनल के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।