मुरादाबाद। हैमर थ्रो खिलाड़ी सरिता सिंह व क्रिकेटर मेघना सिंह समेत शहर के छह होनहार खिलाड़ी पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन कर सकेंगे। खेल निदेशालय ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ओलंपिक, अतंरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उपलब्धि पाने वाले खिलाड़ी इसके योग्य हैं।
ऐसे खिलाड़ियों से उनका विवरण फोटो व वीडियो सहित kgopal.pcs@gmail.com पर मांगा गया है। यह कार्य रविवार शाम तक खिलाड़ियों को करना होगा। इसके अलावा खेल कार्यालय को भी इसकी प्रति उपलब्ध करानी होगी। क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि आवेदन संबंधी जानकारी के लिए उनके कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। ज्ञात हो कि मेघना सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम में रहकर पदक जीता। सरिता ने भी कॉमनवेल्थ में प्रतिभाग किया और नेशनल गेम्स में पदक जीता। हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद फराज खां, जुडोका अभिषेक चौधरी, साइकिलिस्ट सैयद बुरहान अली भी नेशनल गेम्स में पदक जीत चुके हैं।