मुरादाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील सोमवार को भी हड़ताल पर रहेंगे।पिछले सोमवार से जारी वकीलों की हड़ताल हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद समाप्त कर दी गई थी लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को भी वकील हड़ताल पर रहेंगे।यह जानकारी दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव ने दी है।
हापुड़ में पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। इसी घटना के विरोध में पिछले सोमवार से बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर समूचे प्रदेश के वकीलों ने कलम बंद हड़ताल कर दी थी। इसके बाद इलाहबाद हाई कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। शनिवार की देर शाम बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक इलाहाबाद में हुई ।
इसके बाद बताया गया था कि हाई कोर्ट ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने और जांच कमेटी में न्यायिक अधिकारी को शामिल करने की बात कही। दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि बार कौंसिल के निर्देशों के अनुसार सोमवार से अधिवक्ता हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बैंच संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को हड़ताल रहेगी। इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।