मुरादाबाद। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के दाखिला पांच अगस्त तक हो सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे का कहना है कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मलित होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाने हैं।
संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों का कक्षा दस और 12 में प्रवेश लेने और परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तारीख पांच अगस्त है। विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की आखिरी तारीख दस अगस्त है। कोषागार में जमा किए परीक्षा शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है। दस अगस्त के बाद प्रति छात्र सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है।
अपलोड किए गए विवरण की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उन विवरण की जांच की आखिरी तारीख 21 अगस्त से 31 अगस्त है। जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संसोधन आवश्यक है, तो उस संसोधन को पुन: वेबसाइट पर अपडेट करने की अंतिम तारीख एक सितंबर से दस सितंबर है। पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है।
उन्होंने कहा कि कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीकरण व वर्ष 2024 की कृषि भाग-एक की परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा 11 के विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीकरण आवेदन परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। कक्षा नौ व 11 में विद्यार्थियों का दाखिला पांच अगस्त तक, हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कक्षा 11 में दाखिला 20 अगस्त तक होगा। अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र कोषागार में जमा, पंजीकरण शुल्क की सूचना व विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड 25 अगस्त तक किया जाएगा। अपलोड विवरण के सत्यापन की जांच 26 अगस्त से पांच सितंबर तक होगी। जांच के बाद यदि संशोधन जरूरी है तो उसे पुन: संसोधित करने का समय छह सितंबर से 20 सितंबर है। पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है।