कुंदरकी। मैनाठेर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर मैनाठेर पुलिस ने पांच लोगों पर खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है। उसने बताया कि डींगरपुर में एक युवक साइबर कैफे चलाता है। साइबर कैफे में आने जाने के दौरान उसकी संचालक से जान पहचान हो गई थी। इसी बीच संचालक ने उसको प्रेमजाल में फंसा लिया। चार जनवरी को संचालक उसे बहाने से बुलाकर पाकबड़ा स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि दौरान वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी संचालक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 18 फरवरी और चार मार्च 2023 को भी उसी होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। वह गर्भवती हो गई तो पांच मार्च को आरोपी उसे अल्ट्रासाउंड कराने के बहाने कुंदरकी के एक निजी अस्पताल में ले आया। यहां पर उसे दवा खिलाकर भाग गया। इसके बाद वह आरोपी के घर पहुंची और परिजन आपबीती बताई। यहां पर भी आरोपी के परिजनों ने उसके साथ अभद्रता की।
पीड़ित ने डींगरपुर पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। तब छह अप्रैल 2023 को आरोपी को जेल जाने से बचाने के लिए उसके परिजन ने उसके साथ निकाह करा दिया। आरोप है कि निकाह के बाद आरोपी को उसके परिजनों ने कहीं बाहर भेज दिया। घर पर पीड़िता के साथ मारपीट की। जिससे तंग आकर 16 अप्रैल को वह अपने मायके में आ गई।
पीड़िता ने रिपोर्ट लिखाने के लिए मैनाठेर थाने गई थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जबकि उसको आरोपी पक्ष धमकी दे रहा है। मैनाठेर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और विवेचना कर साक्ष्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।