{“_id”:”650613286f0d1327b908da77″,”slug”:”drinking-water-supply-stalled-in-buddhi-vihar-in-the-morning-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-243449-2023-09-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: पानी की पाइप लाइन फटने से बुद्धि विहार में सुबह ठप रही पेयजलापूर्ति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। सेक्टर-4 में पानी की पाइप लाइन फटने के कारण सेक्टर-4 और सेक्टर-1 में रहने वाले पांच हजार से अधिक लोग सुबह बूंद-बूंद पानी को तरस गए। सूचना पर नगर निगम के जलकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे कड़ी मशक्कत के बाद ठीक किया। जिसके बाद शाम को लोगों को पानी मिल पाया। पूरे दिन पेयजलापूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बुद्धि विहार सेक्टर चार में सुबह जैसे ही पानी की आपूर्ति शुरू की गई वैसे ही पानी की पाइप लाइन फट गई। इस कारण बुद्धि विहार सेक्टर-4 और उसके आसपास के सेक्टर-1 में रहने वाले लोगों के घरों में पेयजलापूर्ति ठप हो गई। सुबह लोग उठे तो उनकी पानी की टंकी सूखी थी। पानी की आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हो गए। लोगों ने इसकी सूचना नगर आयुक्त संजय चौहान को दी। उन्होंने जल कल विभाग की टीम को तुरंत मौके पर भेज कर व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।
सहायक अभियंता (जलकल) बीआर अशोक ने बताया कि सुबह सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची तो उसे सेक्टर-4 में पाइप लाइन फटी मिली। इस पाइप लाइन के ऊपर एक कमान स्वामी ने पैकरिया बना ली थी। जिसे जेसीबी भेज कर तोड़वाने के बाद फटी पाइप लाइन को दुरुस्त किया जा सका। इसके बाद शाम को पेयजलापूर्ति सुचारू कर दी गई। इससे दोनों सेक्टरों की करीब पांच हजार आबादी पूरे दिन पेयजल की समस्या से जूझती रही।
कॉलोनी निवासी कृपाल सिंह, प्रेमलता, रितिका, सचिन कुमार चौहान, अशोक कुमार चड्ढा, रामेंद्र सिंह आदि ने बताया कि सुबह पानी न आने से उन लोगों के घरों में नहाने, बर्तन धोने से लेकर पीने के पानी तक की समस्या बनी रही। शाम को पेयजलापूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।