कुंदरकी (मुरादाबाद)।
एक किसान के खाते से नकली चेक के जरिए एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे खाते रकम निकल जाने की जानकारी हुई। उसने इस मामले में पुलिस से शिकायत की।
कुंदरकी क्षेत्र के कादलपुर मस्ती निवासी किसान रविंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की कुंदरकी शाखा में संयुक्त रूप से बैंक खाता संचालित है। दस अक्तूबर को उसके खाते से आशीष सिंह ने चेेक संख्या 507057 बनाकर एक लाख रुपये की धनराशि निकाल ली जबकि उसने और सह खाताधारकों द्वारा कोई भी चेक जारी नहीं किया है। सात अक्तूबर को खाता धारक जितेंद्र सिंह द्वारा चेक संख्या 507057 जिसमें 6700 रुपये का हाथीपुर बहाउददीन स्थित एसबीएस स्कूल के नाम से स्कूल कार्यालय में जमा किया गया था। जिसको विद्यालय की ओर से कैनरा बैंक बिलारी में जमा कर दिया था। एलर्ट मैसेज आने पर बैंक खाते से धनराशि निकाले जाने का पता चल सका है। जालसाज ने अपना आधार भी बैंक में दिया है। साथ ही चेक पर हस्ताक्षर भी कॉपी होना बताए गए हैं। कुंदरकी पुलिस तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। जिसमें जालसाज नकली चेक से धनराशि कैश काउंटर से लेता नजर आ रहा है। उधर, पीएनबी की शाखा प्रबंधक रंजना सागर ने बताया कि आशीष नाम युवक को चेक से पेमेंट हुआ। जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई। साथ ही चेक की जांच की जा रही है।