मुरादाबाद। डीआईजी मुनिराजजी ने मंगलवार को मुरादाबाद पहुंचकर कार्य भार ग्रहण कर लिया। एसएसपी हेमराज मीना समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डीआईजी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाना उनकी उनकी प्राथमिकता है। अभी कांवड़ यात्रा समेत अन्य त्योहारों को शांति पूर्ण संपंन पूरा ध्यान दिया जाएगा।
2009 बैच के आईपीएस अफसर मुनिराजजी तमिलनाडु के धर्मपुरी निवासी हैं। आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वाराणसी एएसपी, गाजियाबाद एएसपी, एसपी ग्रामीण शाहजहांपुर, एसपी सिटी गाजियाबाद, एसपी चंदौली, एसपी हमीरपुर, एसपी पीलीभीत, एसपी मऊ, एसपी बुलंदशहर, एसएसपी अलीगढ़ और अयोध्या में एसएसपी रहे हैं। धावक के तौर पर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के कई मेडल जीते हैं। मंगलवार को वह मुरादाबाद पहुंचे और उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
उन्होंने बताया कि रेंज के सभी जनपदों में कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों को शांति पूर्ण संपन कराने पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेंज में ऐसा माहौल बनाया जाएगा कि जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें। अपराधियों को सजा दिलाने में कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाएगी। चर्चित और पुरानी घटनाओं के खुलासे के लिए नए सिरे से योजना बनाई जाएगी।