मुरादाबाद।
हाईकोर्ट बेंच की पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्थापना के लिए एक बार फिर से वकील आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत बुधवार को पीलीकोठी पर जाम लगा कर होगी।
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ जिले में अधिवक्ता सम्मेलन किया गया था। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के बार अध्यक्ष और महासचिव शामिल हुए थे। महासभा में हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। जिसमें कहा गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच के लिए अधिवक्ता काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन किसी भी सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की मांग को नहीं सुना गया। जिस कारण से निर्णय लिया गया कि यदि हाईकोर्ट बेंच नहीं बनती है तो अधिवक्ता मतदान नहीं करेंगे।
चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता माह के प्रथम शनिवार को विधायक और सांसदों का भी घेराव करेंगे और प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को महत्वपूर्ण मार्गों को जाम किया जाएगा। साथ ही तीसरे शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। बुधवार को पीलीकोठी चौराहे पर सभी अधिवक्ता एकत्र होंगे। यहां जाम लगाकर सरकार का विरोध करेंगे। इस दौरान सुनील कुमार सक्सेना, पारुल अग्रवाल, खलील अहमद, विनीत भटनागर, सीता सैनी, सुरेश चंद गुप्ता, हरिशंकर आर्य, सलीम अहमद, अलका शर्मा, कमल कौशल सिंह, रमा पांडे, देशराज शर्मा, दानवीर सिंह आदि मौजूद रहे।