मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, शर्मा गुट का मंडलीय धरना प्रदर्शन संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद के कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन मंडलीय मंत्री प्रेम सिंह ने किया। सभी वक्ताओं ने पुरानी पेंशन को बिना विलंब किए जारी करने की सरकार से मांग की। पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि यदि सरकार हमारे इन धरना प्रदर्शनों से प्रभावित नहीं होती है तो प्रदेश केे शिक्षक जेल भरो आंदोलन चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में जो सरकारें जनता की आवाज को दबाकर शासन करती हैं, उनका भविष्य अंधकार मय होता है। प्रदेश मंत्री डॉ जीपी सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तर की मांगों के साथ-साथ कुछ शिक्षकों की समस्याएं जिला एवं मंडल स्तर की हैं, जिन्हें संयुक्त शिक्षा निदेशक को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से निस्तारित किया जाना चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, अतुल कुमार शर्मा, ग्रंथ सिंह, धर्मेंद्र वंश, राजीव कुमार पाठक, रविंद्र कुमार शर्मा, सियाराम रावत, गुरनाम सिंह, मनोज रस्तोगी आदि मौजूद रहे। नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की समस्याएं तथा अन्य समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए। एक 18 सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी को मुख्यमंत्री के नाम प्रदान किया।