मुरादाबाद।
कांठ रोड स्थित किला तिराहे पर 70 लाख की लागत से दो पुलिया का निर्माण शीघ्र होना है। निर्माण के चलते लोनिवि ने तीन माह तक रोड बंद करने के लिए एसपी यातायात से अनुरोध किया है। इस मामले में मंगलवार को पंचायत भवन सभागार में चार विभागों की बैठक की जाएगी। बैठक में डायवर्जन के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
लोनिवि के सहायक अभियंता अरविंद अग्रवाल ने बताया कि जलभराव से लोगों को निजात दिलाने के लिए दो पुलिया का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। दोनों पुलिया के निर्माण में करीब 70 लाख लागत आएगी। दिक्कत यह है कि किला तिराहे पर पुलिया बंद होने के कारण हरथला और आसपास के इलाकों में से आनेवाला पानी राम गंगा नदी की तरफ नहीं जाता है। बरसात के दिनों में इसी कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। मधुबनी काॅलोनी के सामने पुलिया बंद होने के कारण स्थिति विकट हो जाती है। इस मामले में लोनिवि ने शासन को पुलिया बनाने का प्रस्ताव भेजा था।
शासन ने इस मामले में 70 लाख रुपये मंजूर किया है। शाहजहांपुर के ठेकेदार को दोनों पुलिया निर्माण करने का ठेका मिल चुका है। सहायक अभियंता का कहना है कि पुलिया निर्माण के बाद लिंटर को सूखने का समय चाहिए। इस कारण करीब तीन माह तक मार्ग बंद करने के लिए एसपी ट्रैफिक को पत्र लिखा है। एसपी यातायात सुभाष गंगवार ने बताया कि रोड डायवर्जन के मामले में मंगलवार को पंचायत भवन में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में लोनिवि के अभियंता के अलावा, आरटीओ, परिवहन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। वर्तमान में दिक्कत यह है कि राम गंगा विहार के मार्ग खोदे गए हैं। इस कारण वैकल्पिक मार्ग का चयन करना आसान नहीं है। फिर भी बैठक में विकल्प निकाले जाएंगे।