{“_id”:”6529b1fc10e0573c0d03d5b9″,”slug”:”moradabad-team-champion-in-police-athletics-competition-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-262623-2023-10-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मुरादाबाद की टीम चैंपियन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। बरेली जोन की 71वीं अंतर जनपदीय एथलेटिक्स, खो-खो, साइकिलिंग प्रतियोगिता में अंतिम दिन कई कड़़े मुकाबले देखने को मिले। जिसमें खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते दिखे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मुरादाबाद की टीम चैंपियन बनी जबकि महिला वर्ग में बिजनौर की टीम ने बाजी मारी है। विजेता टीम और खिलाड़ियों को डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी हेमराज मीना ने टॉफी और प्रशस्तिप्रत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस लाइन के मैदान में दस अक्तूबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में बरेली जोन के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर अमरोहा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत की टीमों 252 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मुरादाबाद ने सर्वाधिक 82 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ टीम होने का गौरव हासिल किया। जबकि पीलीभीत 36 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। एथलेटिक्स प्रतियोगिता महिला वर्ग में बिजनौर जनपद की टीम 75 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही। जबकि बरेली की टीम 61 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
खो-खो प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में जनपद पीलीभीत विजेता रही जबकि मुरादाबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद अमरोहा ने सर्वश्रेष्ठ टीम होने का गौरव प्राप्त किया। पीलीभीत द्वितीय स्थान पर रहा। साइकिलिंग पुरुष वर्ग में जनपद अमरोहा चैंपियन रहा जबकि मुरादाबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया है। साइकिलिंग महिला वर्ग में जनपद मुरादाबाद ने सर्वश्रेष्ठ टीम होने का गौरव प्राप्त किया। साइकिलिंग में बिजनौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। मुरादाबाद के अंकित यादव को सर्वश्रेष्ठ धावक घोषित किया गया जबकि महिला वर्ग में बरेली की अर्चना सर्वश्रेष्ठ धाविका घोषित हुई हैं। इसी तरह साइकिलिंग पुरुष वर्ग में अमरोहा के आशीष कुमार और महिला वर्ग में मुरादाबाद की आशा को सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट घोषित किया गया। शुक्रवार शाम प्रतियोगिता के समापन के दौरान एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना, एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।