मुरादाबाद। अदालत ने पुलिस टीम पर हमले के आरोपी को दोषी मानते हुए चार साल पांच माह की सजा सुनाई है। घटना थाना क्षेत्र में 17 जनवरी 2018 का है। कटघर के एसआई दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश के चोरी के वाहन लेकर जा रहे थे।
हनुमान मूर्ति तिराहे पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस ने ट्रैक्टर में सवार बदमाश होने की आशंका में उसे रोकना चाहा मगर ट्रैक्टर में सवार लोगों ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस मुठभेड़ में बिलारी के हरैरा गांव का सत्यपाल, राकेश सैनी व मुराद अली को गिरफ्तार कर लिया। केस की सुनवाई एडीजे-11 की अदालत में हुई।
एडीजीसी मधुरानी चौहान ने बताया कि पुलिस पर हमले में मामले में पुलिस रिपोर्ट व मौके से साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। जिसमें अदालत ने सत्यपाल को दोषी करार दिया गया। कोर्ट ने सत्यपाल को चार साल पांच माह की सजा सुनाई गई है। उस पर दो सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अन्य अभियुक्तों की फाइल अलग चल रही है। संवाद