मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की एकता विहार कॉलोनी स्थित एक प्लाॅट की ऑनलाइन नीलामी में 19 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया को पूरे प्लाॅट की कीमत समझ अंतिम बोली लगाने वाले इकराम खान ने 34.84,500 रुपये कीमत लगा दी। इसके आधार पर एमडीए ने जब आवंटन के लिए उन्हें 52.29 करोड़ रुपये जमा करने के लिए पत्र भेजा तो उनके होश उड़ गए। वह जब इसकी शिकायत लेकर एमडीए दफ्तर पहुंचे तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने इस मामले में उपाध्यक्ष को पत्र देकर आवंटन निरस्त करते हुए धरोहर धनराशि वापस करने की मांग की है।
मोहल्ला पीरगैब निवासी मोहम्मद इकराम खान ने बताया कि एक माह पहले एमडीए की एकता विहार कॉलोनी में 150.08 वर्ग मीटर प्लाॅट संख्या एमआईजी/एम-1 बी/13 को क्रय करने के लिए ऑनलाइन नीलामी में शामिल हुए थे। जिसमें कई अन्य लोग भी ऑनलाइन नीलामी में शामिल रहे। इकराम ने बताया कि बोली 34,84,000 तक पहुंच गई तो उन्होंने इसे पूरे प्लाॅट की कीमत मानते हुए अंतिम बोली 34,84,500 रुपये की लगा दी। लिहाजा यह नीलामी उनके नाम पर छूट गई। हालही में एमडीए ने उन्हें एक पत्र भेजा जिसमें नीलामी का जिक्र करते हुए संपूर्ण प्लाॅट की कीमत 52,29,53,760 रुपये जमा कर आवंटन पत्र प्राप्त करने के लिए कहा गया।
इस धनराशि को उन्हें 10 अगस्त तक जमा करने का भी निर्देश दिया गया था। इस पत्र के मिलने के बाद इकराम हुसैन हक्का-बक्का रह गए। गत दिवस वह एमडीए दफ्तर पहुंचे और संपत्ति प्रभारी व वीसी से भेंट कर उन्हें प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा कि उन्होंने पूरे प्लाॅट की कीमत समझ कर नीलामी की अंतिम बोली लगाई थी। उन्होंने इसे निरस्त कर धनराशि वापस करने की मांग की है।