मुरादाबाद।
शहर के चर्चित कुशांक, सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। वकीलों की हड़ताल के कारण किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। इन मामलों में अब 11 सितंबर को सुनवाई होगी।
जनपद न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार की अदालत में ललित कौशिक के खिलाफ चार मुकदमों की सुनवाई चल रही है। जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव अग्रवाल ने बताया कि कुशांक हत्याकांड, सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड, भट्ठा मजदूर के अपहरण और जान से मारने की धमकी देने, अवैध मैगजीन के मामले चल रहे हैं। इन मुकदमों में वादी पक्ष की गवाही हो रही है। मंगलवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक को जेल से तलब किया गया था लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। अदालत ने ललित कौशिक के खिलाफ चल रहे मुकदमों की सुनवाई के लिए 11 सितंबर नियत करते हुए गवाहों को तलब किया है।