मुरादाबाद। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ मजदूर के अपहरण के मामले में शुक्रवार को दो भाइयों ने अदालत में आकर बयान दर्ज कराए। आरोपी के वकील द्वारा जिरह की गई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 27 सितंबर लगा दी है।
मूंढापांडे निवासी ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले ओमप्रकाश ने 25 मार्च 2023 को पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसन आरोप लगाया था कि ललित कौशिक, सतीश सिंह, प्रधान पति शिवकुमार ने अपहरण कर उसे बंधक बना लिया था। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई थी। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले में सुनवाई जनपद न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार की अदालत में चल रही है। जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव अग्रवाल ने बताया कि उक्त मुकदमे में गवाह के रूप में यादराम, हरि किशन पुत्र चौखेलाल ने अदालत में आकर अपने बयान दर्ज कराए। जिनसे आरोपी ललित कौशिक के वकील दिनेश पाठक ने जिरह पूरी की। जिसके बाद अदालत में अगली सुनवाई के लिए 27 सितंबर लगा दी है।