मुरादाबाद। कांशीराम नगर में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके बेटे और बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पेंटर ने जहर खाकर आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाई थी जिसमें महिला पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी पेंटर अविनाश सिंह ने बृहस्पतिवार दोपहर जहर खाकर कर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले अविनाश ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाई। इसमें उसने बताया कि पड़ोसी महिला सुमन ने पूरे मोहल्ले को परेशान कर रखा है और मैं उसके उत्पीड़न से तंग आकर जान दे रहा हूं। मेरी मौत के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि इस मामले में कांशीराम नगर निवासी महिला सुमन, उसकी बेटी निम्मी और बेटे हिमांशु के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने में केस दर्ज किया है। पेंटर की पत्नी नरगिस की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उनका कहना है कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।