मुरादाबाद। कांठ रोड पर स्थित प्रेम फिलिंग स्टेशन पर पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने सिपाही को पीट दिया। सिपाही ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो युवक ने मोबाइल का कवर भी तोड़ दिया। सिविल लाइंस पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी कैंप कार्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल में तैनात शिवम चौधरी ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे वह ड्यूटी के लिए निकला था। रास्ते में कांठ रोड स्थित पेट्रोल पंप (प्रेम फिलिंग स्टेशन) पर पेट्रोल भराने के लिए चला गया। सिपाही का कहना था कि वह पेट्रोल लेने के लिए आम लोगों की तरह लाइन में लगा था। इस बीच सफेद सिल्वर कलर की अपाचे बाइक पर सवार एक युवक आया। उसने पहले पेट्रोल डलवाने के लिए कर्मचारी पर दबाव बनाया। इस दौरान सिपाही ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा है। लेट हो जाएगा। इस लिए वह पहले पेट्रोल भराएगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी।
युवक ने सिपाही के साथ धक्कामुक्की के दौरान मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सिपाही ने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक ने सिपाही का मोबाइल छीन कर फेंकने की कोशिश की। छीनने में मोबाइल का कवर टूट गया। सिपाही का कहना था कि मारपीट करने वाला युवक खुद को मोहित बिष्ट बता रहा था। आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से भाग निकला। सीओ अर्पित कपूर का कहना है कि आरोपी मोहित बिष्ट के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी।