मुरादाबाद। आशियाना निवासी यशपाल अरोड़ा के बेटे कुनाल अरोड़ा ने टेबल टेनिस नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप में तीन पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता गुजरात के अहमदाबाद में सैवी स्वराज स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें देश भर के पैरा टेबिल टेनिस खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कुनाल ने मिक्स डबल्स में स्वर्ण, सिंगल्स में कांस्य और मेंस डबल्स में कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम एक बार फिर रोशन कर दिया। यह टूर्नामेंट एक से तीन जुलाई तक खेला गया। मुरादाबाद लौटने पर कुनाल का भव्य स्वागत किया गया। कुनाल ने सिंगल्स के पहले मैच में सुखदेव गोदड़ा को 3-0 से हराया, दूसरा मैच राकेश को 3-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद स्वप्निल शेलके को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। यहां शशिधर कुलकर्णी को अपने शानदार खेल की बदौलत 3-0 से मात दी। सेमी फाइनल में संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 0-2 से पीछे होने के बाद अपने खेल में आक्रामकता लाकर स्कोर को 2-2 से बराबर किया। आखिरी सेट में हार के कारण कुनाल को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इसके बाद कुनाल ने मेंस डबल्स में अपने पार्टनर हितेश डोलवानी (हैदराबाद) के साथ खेलते हुए गुरुप्रसाद एवं कुनाल गायकवाड़ (महाराष्ट्र ) की जोड़ी को 3-0 से हराया। दूसरे मैच मैं अंशुल एवं योगेश (दिल्ली) की जोड़ी को भी 3-0 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में प्रमोद एवं संजय (महाराष्ट्र) की जोड़ी को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। सेमी फाइनल में दत्ता प्रसाद एवं अजय जीवी (कर्नाटक) की जोड़ी से 2-3 के स्कोर से हार मिली। नतीजतन मेंस डबल्स में भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
मिक्स्ड डबल्स में कुनाल ने पृथ्वी जयदेव बारवे (पुणे) के साथ जोड़ी बनाकर पहले मैच में तुषार नागर एवं प्रगति (उत्तर प्रदेश) को 3-0 से हराया। दूसरा मैच में राकेश रोशन एवं भारती (गुजरात) की जोड़ी को 3-1 से हराया। फाइनल में हर्ष त्रिवेदी एवं मीना (मध्य प्रदेश) की जोड़ी को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। जून में भी कुनाल और पृथ्वी की जोड़ी ने जॉर्डन में रजत पदक जीता था। कुनाल ने जीत का श्रेय अपने पिता यशपाल अरोड़ा (टेनिस खिलाड़ी) एवं माता सोनिया अरोड़ा को दिया है।