Moradabad News: प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए 33 तैराक

Moradabad News: प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए 33 तैराक


मुरादाबाद। सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल के स्वीमिंग पूल में तैराकी प्रतियोगिता हुई। मंडलीय प्रतियोगिता में यूपी, सीबीएसई आदि सभी बोर्ड के विद्यार्थी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, फ्री स्टाइल में अपना हुनर दिखाया। बालक व बालिका वर्ग में से 33 खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए। इसमें जनपदीय प्रतियोगिता से चुने गए 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

यह प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में बालक व बालिका खिलाड़ियों के लिए हुई। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता चार से छह सितंबर तक कानपुर में होगी। प्रतियोगिता का आगाज मुख्य अतिथि मंडलीय क्रीड़ा सचिव जीवन सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर, विद्यालय के निदेशक राजीव गोयल, प्रधानाचार्य डॉ. सचिन घावरी ने फीता काटकर किया।

बालिका वर्ग में आध्या, तवशी, देवांगी, प्रधि, आरोही, ऐश्वर्या, दीक्षा, ईशी, आकांक्षा, नव्या, दिशा का चयन हुआ। बालक वर्ग में विप्रांश, ओम, यश, अधिराज, हर्ष, रियांश, ओम वर्धन, शौर्य, अथर्व, कौस्तुभ, शुभ, ओजस्व, कृष्णा, सहज ढींगरा, विनायक, अल्तमश अली, केशव, मोहम्मद अशवाज, अरुम, विशाल, मोहम्मद दिलशाद, सुमित का चयन हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक स्वीमिंग कोच रवि शर्मा, विनीत, सागर, सुंदरम आदि रहे। प्रधानाचार्य डॉ. घावरी ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। जबकि अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *