Moradabad News: प्राधिकरण ने 12 करोड़ की सीलिंग की भूमि खाली कराई

Moradabad News: प्राधिकरण ने 12 करोड़ की सीलिंग की भूमि खाली कराई


Moradabad News:प्राधिकरण ने 12 करोड़ की सीलिंग की भूमि खाली कराई – Authority Vacated The Ceiling Land Of 12 Crores – Moradabad News







































Authority vacated the ceiling land of 12 crores






मुरादाबाद। मडीए ने रामगंगा विहार आवासीय योजना के तहत एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर स्थित सीलिंग की जमीन को खाली कराया। यह भूमि एमआईटी के कब्जे में थी। प्राधिकरण ने खाली कराने के बाद बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया है। इसकी बाजार की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एमडीए कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एमआईटी कॉलेज परिसर में ग्राम हरथला एहतमाली के गाटा संख्या 606, कुल रकबा 1227.49 वर्ग मीटर सीलिंग भूमि थी। प्राधिकरण ने उसे खाली कराने के बाद सीमांकन किया। इस भूमि का मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। प्राधिकरण ने खाली कराई गई भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस स्थान पर प्राधिकरण की संपत्ति संबंधी बोर्ड भी लगा दिया गया है, जिससे कोई व्यक्ति इस भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर सके। इस भूमि का प्रयोग प्राधिकरण शासन की शीर्ष प्राथमिकता की परियोजना के निर्माण में करेगा। इस बारे में एमडीए के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि मुक्त कराई गई जमीन सर्किट रेट के हिसाब से छह करोड़ की है, लेकिन बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *