पाकबड़ा। एक युवक ने विवाद होने पर अपनी प्रेमिका के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। तब दोनों पक्षों की पंचायत बैठी और युवक का प्रेमिका से निकाह करा दिया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का काफी समय से मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से प्रेम संबंध चल रहे थे। प्रेमी युगल में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो वायरल होते ही युवती के रिश्तेदारों के पास पहुंच गया। रिश्तेदारों ने युवती के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने प्रेमी के परिजनों को थाने बुला लिया।
उसके बाद गांव में पंचायत बैठी। पंचायत ने अपना फरमान सुनते हुए कहा की दोनों का निकाह करा दिया जाए। दोनों के परिजन सहमत हो गए। उसके बाद गांव में काजी को बुलाकर प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।