{“_id”:”64d3f36c15a3d4f008062c37″,”slug”:”caught-the-young-man-who-reached-his-girlfriends-house-moradabad-news-c-307-1-smbd1005-343-2023-08-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को दबोचा, पुलिस को सौंपा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात तीन साल से चोरी छिपे चल रहा प्रेम प्रसंग उस समय उजागर हो गया, जब मैनाठेर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका के घर जा पहुंच गया। आहत होने पर युवती के परिजनों को शक हो गया और उन्होंने घेराबंदी कर युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ा रही थी तभी प्रेमी युगल पक्ष के कुछ संभ्रांत लोग थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों में आपसी सहमति से मामले को सुलझाने का प्रयास करने लगे। जानकारी के मुताबिक पंचायत दोनों पक्षों में आपसी सहमति के आधार इस मामले में समझौता करा दिया क्योंकि दोनों ही पक्ष एक ही जाति के थे जिसकी वजह से मामला आसानी से सुलझ गया। बताते हैं कि दोपहर बाद कुंदरकी थाने के निकट ही प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। इसके बाद दुल्हन बनीं युवती अपनी ससुराल के लिए रुखसत हो गई। साथ ही चोरी छिपे मुहब्बत का मुकाम भी हासिल हो गया। बताते हैं कि युवती शिक्षित है और स्कूल में भी पढ़ाती थी। वहीं युवक पेशे से ट्रक चालक बताया गया है। उधर कुंदरकी एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया जिसके चलते प्रेमी युगल का निकाह होने की जानकारी मिली है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें