अगवानपुर। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर में बृहस्पतिवार को प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती ने पुलिस चौकी में हंगामा कर दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने समझाकर आक्रोशित युवती को घर भेज दिया।
कस्बा अगवानपुर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती का रिश्ता तय हो चुका है। युवती मोहल्ले में रहने वाले दूसरी बिरादरी के युवक से प्रेम करती है। दोनों के परिजन बिरादरी अलग अलग होने से उनके रिश्ते से नाखुश हैं। बृहस्पतिवार को युवती ने अपने परिजनों से रिश्ते तोड़कर प्रेमी से रिश्ता करने को कहा। परिजन इससे राजी नहीं हुए। इससे युवती भड़क गई।
युवती ने प्रेमी की गली में हंगामा कर दिया। लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो युवती ने डायल 112 पर कॉल कर दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवती को गाड़ी में बैठकर युवती को पुलिस चौकी के आई। पुलिस चौकी में युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। उसने प्रेमी से शादी नहीं करने के विरोध में चौकी में हंगामा कर दिया। इससे पुलिस चौकी में हंगामा हो गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने आक्रोशित युवती को समझा।जिसके बाद युवती घर चली गई।
चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार ने बताया प्रेमिका का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात का पता चलते ही युवती के परिजनों ने युवती का रिश्ता तय कर दिया था। लेकिन युवती प्रेमी से शादी करने की ज़िद पर अड़ गई। कस्बे के कुछ लोगों ने युवती को शांत करा कर चौकी से वापस भेज दिया है।