मुरादाबाद। भाई के साले से प्रेम विवाह करने वाली युवती को रेलवे स्टेशन के बाहर से उसके परिजन अगवा कर ले गए। पति ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ठाकुरद्वारा के गांव निवासी युवक ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने सात मार्च को अपने बहनोई की बहन से प्रेम विवाह किया है। बहनोई और उसके परिजन इस विवाह से नाखुश हैं। उसकी पत्नी आंबेडकर नगर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है जबकि युवक भी वहीं एक निजी स्कूल में पढ़ाता है। कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव आ गए थे। युवक का कहना है कि वह सात जुलाई की रात पांच माह की गर्भवती पत्नी को लेकर आंबेडकर नगर जा रहा था। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर मझोला क्षेत्र में पहुंचे थे। इसी दौरान युवती के परिजन कार से आ गए। उन्होंने युवक के साथ मारपीट की और युवती को कार में डालकर ले गए। युवक को भी जान से मारने की धमकी दी। अब युवती का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। एसएसपी कार्यालय से युवक के प्रार्थना पत्र को जांच के लिए मझोला थाने भेज दिया है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मेरी हत्या करा सकती है पत्नी
मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र की एकता कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाली युवती से मेरी जबरन शादी करा दी गई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि पत्नी दूसरे युवकों से फोन पर बात करती है। मैंने इसका विरोध किया तो उनसे मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। युवक का कहना है कि पत्नी मेरी हत्या की साजिश रच रही है। इसमें उसका प्रेमी भी शामिल है।