मुरादाबाद।
मंडलायुक्त ने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक स्कूलों के क्लास रूम बनाने में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने पैसे का भुगतान होने के बावजूद समय पर कार्य नहीं किया।
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को बैठक बुलाई। बैठक के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि 31 माध्यमिक स्कूलों में क्लास रूम बनाने के लिए शासन ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई। तीन माह में कार्य पूरा करना था लेकिन चार माह में अभी तक कार्य पूरा नहीं किया गया। सिर्फ नींव की खोदाई की गई है। सरकार ने कार्य करने के लिए पहली किस्त साढ़े चार करोड़ रुपये दी है। आठ करोड़ में कार्य पूरा करना है। इस मामले में मंडलायुक्त ने कहा कि टास्क फोर्स द्वारा संस्था के कार्यों का सत्यापन किया जाएगा इसके बाद कार्यदायी संस्था को दूसरी किश्त जारी की जाएगी। विद्यालयों के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस मामले में संस्था की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।