मुरादाबाद। डेंगू के प्रसार के बीच प्लेटलेट्स का कारोबार करने वाले दलालों पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने पत्र लिखकर एसएसपी हेमराज मीना से कार्रवाई की अपील की है। यह कार्यवाही एडी हेल्थ डॉ. दिनेश कुमार के संज्ञान लेने के बाद की गई है।
अब पुलिस की टीमें दलालों के नेटवर्क को खोजने में जुट गई हैं। ज्ञात हो कि जिले में कुछ दलाल निजी ब्लड बैंकों से साठ गांठ करके प्लेटलेट्स का सौदा कर रहे हैं। जरूरतमंद मरीजों के तीमारदार ऐसे लोगों को मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसका फायदा उठाकर जंबो पैक के लिए 28 हजार से 40 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। निजी ब्लड बैंकों से सीधी पूछताछ के बजाय विभाग ने पुलिस का सहारा लिया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि सीएमओ का पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन अन्य सूत्रों से शिकायत मिली है। स्पेशल टीम को दलालों के नेटवर्क को खोजकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।