मुरादाबाद। पूर्व पार्षद एवं सीमेंट व्यवसायी को ठगों ने जमीन का बैनामा पर 25 लाख रुपये की चपत लगा दी। आरोपियों ने असली स्वामिनी महिला की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर दिया था। गलशहीद पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर चार नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
गलशहीद चौराहा निवासी कैसर आलम हबीब आयरन सीमेंट स्टोर फर्म के माध्यम से सरिया-सीमेंट का कारोबार करते हैं। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि कारोबार को बढ़ाने के लिए उसे जमीन की जरूरत थी। रामपुर दोराहा निवासी बाबू खां ने जमीन के लिए रामपुर के बारादरी निवासी नावेद, कटघर के छोटी मंडी निवासी मेराज हुसैन और रामपुर गंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी शहनवाज से मुलाकात कराई। तीनों ने मुरादाबाद तहसील के दौलरा गांव में तीन बीघा जमीन दिखाया और कागजात होने का दावा किया। ठगों ने बताया कि जमीन की मालिक चांद बी पत्नी शमशद निवासी छोटी मंडी असालतगंज थाना कटघर है। जमीन के लिए 25 लाख का सौदा हो गया। 18 सितंबर 2023 को तीनों आरोपी छह अन्य लोगों के साथ एक महिला को लेकर आए। महिला ने खुद को चांद बी बताया। इसके बाद 25 लाख रुपये लेकर बैनामा भी कर दिए। 12 अक्तूबर को एक महिला अपने बेटे मेराज हुसैन के साथ आई बताया कि वह चांद बी है और जिस जमीन का बैनामा कराया है। वह उसकी जमीन है। चांदी बी ने बताया कि किसी ने फर्जी बैनामा करा दिया है।
बाद में जब कैसर आलम ने अपने स्तर से जानकारी जुटाई तो पता चला कि जो महिला चांद बी बनकर बैनामा की थी। उसका असली नाम मेहताब जहां है। इसके बाद उसने गलशहीद थाने में तहरीर दी। गलशहीद थानाध्यक्ष मोहित काजला ने बताया कि नावेद, मेराज हुसैन, शहनवाज, मेहताब जहां समेत चार नामजद और छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।