Moradabad News: फिल्म देखकर बच्चों ने ली हमेशा सच बोलने की सीख

Moradabad News: फिल्म देखकर बच्चों ने ली हमेशा सच बोलने की सीख


कांठ (मुरादाबाद)।

जिले के तीन विद्यालयों में बुधवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बाल फिल्म महोत्सव के अंतर्गत बाल फिल्में दिखाई गईं। बच्चों ने फिल्म देखने के बाद हमेशा सच बोलने, अच्छे लोगों से दोस्ती करने, गुरुजनों का आदर करने की सीख ली। साथ ही दैनिक जीवन में अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लिया।

बच्चों ने रोजाना अखबार पढ़ने से होने वाले फायदों के बारे में जाना और इसे जीवन में लागू करने का फैसला किया। प्राथमिक विद्यालय किशनपुर छजलैट में प्रधानाध्यापक परम सिंह के पर्यवेक्षण में 33, कंपोजिट विद्यालय अन्यारी छजलैट में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में 115, प्राथमिक विद्यालय दुल्हापुर छजलैट में प्रधानाध्यपक राजवीर सिंह के पर्यवेक्षण में 36 विद्यार्थियों ने फिल्में देखीं। विद्यार्थियों को गट्टू की समझदारी, ट्रैफिक नियम व जादुई पेंसिल फिल्में दिखाई गईं। फिल्मों ने विद्यार्थियों को सत्य के मार्ग पर चलने, दैनिक जीवन में अच्छे व्यवहार करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। साथ ही कुछ प्रश्नों के जवाब भी दिए। सही जवाब देने पर सिमरन, अनामिका, उमंग, पिंकी, कोमल, अनुष्का, मानु, बंसुल, आयुष, चारुल, अर्श मोहम्मद व अर्श को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने कहा कि अच्छी आदतों जैसे अपना काम दूसरों पर न टालना, खाना खाते समय बात न करना, अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखना आदि को वह अपनाएंगे और दूसरों को भी इसके विषय में बताएंगे। इस मौके पर तीनों विद्यालयों के शिक्षकों व स्टाफ का सहयोग रहा।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *