कांठ (मुरादाबाद)।
जिले के तीन विद्यालयों में बृहस्पतिवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बाल फिल्म महोत्सव के अंतर्गत बाल फिल्में दिखाई गईं। तीनों जगह कुल 331 बच्चों ने फिल्म देखकर रोज सुबह जल्दी उठने, पार्क में सैर व व्यायाम करने की सीख ली। उन्हें बताया गया कि स्वस्थ्य रहने के लिए अच्छी आदतें जरूरी हैं।
कंपोजिट विद्यालय मल्लीवाला कांठ में प्रधानाध्यापक नवनीत कुमार के पर्यवेक्षण में 146, प्राथमिक विद्यालय बहादरपुर खद्दर में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण में 125 और उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर कांठ में प्रधानाध्यापक पवन कुमार के पर्यवेक्षण में 60 विद्यार्थियों ने डिटेक्टिव गट्टू, गट्टू की समझदारी, ट्रैफिक नियम व जादुई पेंसिल फिल्में देखीं। फिल्मों ने विद्यार्थियों को बड़ों का आदर करने, सुबह जल्दी उठने, बाइक पर बैठते समय हेलमेट लगाने, कार में सीट बेल्ट पहनने, एक दूसरे से अच्छा व्यवहार करने, रोजाना अखबार पढ़ने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने, सत्य के मार्ग पर चलने, घर व स्कूल में साफ सफाई रखने और रोजाना अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया। यातायात नियमों की जानकारी में विशेषकर ट्रैफिक लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करने, बुजुर्गों व दिव्यांगों को सड़क पार कराने में मदद करने, सड़क पर बाईं ओर चलने के लिए समझाया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। साथ ही कुछ प्रश्नों के जवाब भी दिए। सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें रंजना, हेमलता, रोबिन निम, हर्ष, जीशान, विशाल, मोहम्मद आदिल, संदीप कुमार सैनी, राधा, वंश का नाम शामिल है। इस मौके पर तीनों विद्यालयों में शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।