मुरादाबाद। आरोग्य मेले में तमाम कोशिशों के बाद भी व्यवस्थाएं सुधर नहीं रही हैं। रविवार को शहर की बंगला गांव पीएचसी पर आरोग्य मेले के दौरान डॉक्टर नहीं थे। स्टाफ का बहाना था कि डॉक्टर के घर कुछ मेहमान गए हैं, इसलिए उन्हें जाना पड़ा। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बंगला गांव सीएचसी पर आरोग्य मेले के दौरान डॉक्टर गायब रहे हैं।
सीएमओ की फटकार का भी कोई असर नहीं पड़ा। रविवार को डॉक्टर के स्थान पर फार्मासिस्ट लोगों का इलाज कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे कोठीवाल नगर स्थित पीएचसी पर कोई मरीज नहीं थे। पीएचसी प्रभारी डॉ. खुशबू वर्मा ने बताया कि मरीजों की संख्या इन दिनों थोड़ी कम हो गई है। 12:30 बजे टाउन हॉल स्थित पीएचसी पर होम्योपैथ चिकित्सक ने बताया कि वहां फार्मासिस्ट नहीं है।
मरीजों को देखना एवं दवाई देना, दोनों कार्यों में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ. राजदुलारी सिंह ने बताया कि सुबह से 35 मरीजों का चेकअप किया जा चुका है। दोपहर एक बजे बंगला गांव पीएचसी से डॉ. मजहर अली गायब थे। उनके स्थान पर बैठकर फार्मासिस्ट मरीजों को दवाई दे रहे थे।