मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर से डेढ़ साल की बच्ची को अगवा करने वाली दीपांशा को पुलिस ने बुधवार शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कारखाने में मजदूरी पर ढलाई का काम करने वाले मोहम्मद रफी का परिवार जयंतीपुर मियां कॉलोनी में रहता है। उसके परिवार में पत्नी सायमा और चार बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी अलीमा डेढ़ साल की है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे घर के बाहर खेल रही अलीमा को एक युवती अगवा कर ले गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी।
बच्ची की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो युवती बच्ची को लेकर जाती दिखाई दी थी। मंगलवार को पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया था। पुलिस ने बताया कि दीपांशा पुत्री रामबाबू मूलरूप से बदायूं के बिचौली की रहने वाली है। मझोला क्षेत्र में रहती है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बच्ची उसे सड़क पर भटकती मिल गई थी। इसलिए उसे पालने के मकसद से ले गई थी। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि युवती को जेल भेज दिया गया है।