Moradabad News: बच्चे बोले, खाना खाने से पहले और बाद में धुलेंगे हाथ

Moradabad News: बच्चे बोले, खाना खाने से पहले और बाद में धुलेंगे हाथ


Moradabad News:बच्चे बोले, खाना खाने से पहले और बाद में धुलेंगे हाथ – Children Said, Wash Hands Before And After Eating – Moradabad News







































Children said, wash hands before and after eating






मुरादाबाद। परिषदीय विद्यालयों में सुबह से बच्चे फिल्म देखने के लिए उत्साहित थे। अमर उजाला फाउंडेशन के बाल फिल्म महोत्सव के अंतर्गत जब उन्हें फिल्में दिखाईं तो उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धुलेंगे। सुबह-रात को ब्रश कर दांत साफ करेंगे। बुजुर्गों का कहना मानेंगे।

बच्चों को अच्छी आदतें, जादुई पेंसिल फिल्मों के माध्यम से सच्चाई के मार्ग पर चलने और आसपास के घटनाक्रम की जानकारी के लिए नियमित अखबार पढ़ने की सीख दी। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊ में छात्रा आफरीन, सना, राजीकिन, रहनुमा, पार्वती, अर्चना, राधिका, काजल, सोहिनी, संजना, आलिया, दीक्षा ने सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान प्रभारी अध्यापिका प्रतिमा कुमारी मौजूद रहीं।

प्राथमिक विद्यालय मऊ में छात्रा दुर्गा, अंश, शिवा, मनीष, महरीन, आयशा, अलसिफा, निशा, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद ऐश, आसिफ, जोया, बानी, चाहत, रचित ने भी फिल्में देखने के बाद दैनिक जीवन में अच्छी आदतों को अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधान अध्यापिका ऊषा रवि, गरिमा शर्मा, हेमलता जोशी, शांति देवी मौजूद रहीं।प्राथमिक विद्यालय भटावली में छात्रा राधिका, प्रियांशी, हिमांशु, सना, अरहम, अलफिजा, फिजा, अफीफा, मोहित, निशांत, दुष्यंत ने सवालों के जवाब दिए। इस दौरान प्रधान अध्यापिका कुमकुम चौधरी, संध्या गुप्ता आदि मौजूद रहीं।









<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited
















Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *