मुरादाबाद। मेरठ से शुरू की गई बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा 15 को मुरादाबाद पहुंचेगी। यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म के खिलाफ चल रहे मतांतरण, लवजिहाद, लैंड जिहाद आदि षड्यंत्रों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि हजारों वर्षों से हिंदू समाज और सनातन धर्म के विरुद्ध अनेक षड्यंत्र हुए, लेकिन हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया और विजय प्राप्त की। ऐसी यात्राएं देश भर के सभी 44 प्रांतों में निकाली जा रही है। यह यात्रा मेरठ महानगर सूरजकुंड स्थित विहिप के प्रांतीय कार्यालय एक अक्तूबर को प्रारंभ हुई थी। देश के प्रति जीवन जीने के लिए हिंदू युवाओं को संकल्प लेना होगा।
हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जाग्रत करना होगा। सभी युवा संकल्पबद्ध होकर दुर्व्यसनों से मुक्त होना है। विहिप की स्थापना का यह 60 वां वर्ष और बजरंग दल की स्थापना का 40 वां वर्ष है। जनवरी 2024 में अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। यहां बड़ी संख्या में हिंदू समाज यात्रा में शामिल हो रहा है। यात्रा यहां पहुंचने पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनेरिया सभा को संबोधित करेंगे। पत्रकार वार्ता में विभाग मंत्री नवदीप अग्रवाल, विभाग संयोजक विशाल तूफानी, महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता, महानगर संयोजक अभिनव भटनागर, विभाग प्रमुख गौरव कश्यप, पंकज नारंग आदि मौजूद रहे।