ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र गांव में बुधवार को 11वीं के एक छात्र ने महज इस लिए फंदे पर लटक कर जान दे दी, क्योंकि उसे बड़े भाई ने खेत पर धान की रोपाई नहीं करने पर डांट दिया था। परिजन घर लौटे तो उसका शव रस्सी के सहारे लटका मिला। पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
आत्महत्या करने वाला 16 वर्षीय छात्र क्षेत्र के ही एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार सुबह परिवार के सभी लोग खेत में धान की रोपाई करने गए थे। छात्र से भी उसके परिजनों ने खेत पर चलने के लिए कहा था। तब उसने कहा था कि वह थोड़ी देर में खेत पर आ जाएगा लेकिन वह खेत पर नहीं पहुंचा। घर आकर उसके बड़े भाई ने छात्र को डांट दिया था। छात्र को डांटने के बाद बड़ा भाई भी खेत पर चला गया था। दोपहर करीब दो बजे परिजन खेत से घर लौटे। उन्होंने देखा कि घर में छात्र दिखाई नहीं दे रहा है।
एक कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। अनहोनी की आशंका में घिरे परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। तब देखा छात्र कमरे में रस्सी को फंदा बनाकर पंखे से लटका हुआ। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन परिजनों ने रस्सी काट कर उसे नीचे उतारा और जिंदगी की आस में निजी चिकित्सक को घर बुला लिया लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव श्मशान में ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि थाने में इस तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है।