मुरादाबाद। मंडलायुक्त सभागार में मंडल भर से आए करीब 100 किसानों के बीच मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के कूपन का लकी ड्रा निकाला गया। सबसे बड़े पुरस्कार के रूप में 12 ट्रैक्टर थे। इनमें से बहजोई के सर्वाधिक सात किसानों का ट्रैक्टर पुरस्कार निकला। बबराला मंडी से जुड़े तीन और रामपुर मंडी समिति से जुड़े दो अन्य किसानों का भी ट्रैक्टर पुरस्कार ड्रा में निकला।
मुरादाबाद मंडी समिति की सचिव ज्योति सिंह ने बताया कि मंडी समिति में 5000 रुपये से अधिक का उत्पादन बेचने वाले प्रत्येक किसानों को एक कूपन दिया जाता है। प्रत्येक छह माह में उसका ड्रा निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते पिछले दो साल से इन कूपनों का लकी ड्रा नहीं निकाला जा सका था। उन्होंने बताया कि अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति की मौजूदगी में मंगलवार को मंडलायुक्त सभागार में किसानों की मौजूदगी में कूपनों का ड्रा किसानों के माध्यम से ही निकलवाया गया।
जिसमें सर्वाधिक दस ट्रैक्टर संभल जिले के किसानों का निकला। इसमें बहजोई मंडी समिति से जुड़े सोनडारा निवासी वीरेश, मझोला निवासी प्रेमपाल, खजरा निवासी अशोक, किसौली निवासी रूम सिंह समेत सात किसानों, मंडी समिति बबराला से जुड़े छुट्टाकलां निवासी नत्थू, मेहुआ हसनगंज निवासी मोहनलाल और कैला निवासी रामजकुमार भी ट्रैक्टर पुरस्कार के विजेता लकी ड्रा से बने।
इस मौके पर उप निदेशक मंडी अविनाश चंद्र मौर्य, मंडी समिति बहजोई और बबराला के सचिव मोहित फौजदार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। मंडी समिति मुरादाबाद की सचिव ज्योति चौधरी ने बताया कि लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार जल्द ही समारोह आयोजित कर वितरित किए जाएंगे।