ठाकुरद्वारा। ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर कपड़ा व्यापारी मोहम्मद फुरकान (42) को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
नगर के वार्ड-7 बहेड़ावाला निवासी मोहम्मद फुरकान शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे बाइक से अस्लेमपुर स्थित अपने गोदाम पर जा रहे थे। ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर खालसा फॉर्म के सामने उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से फुरकान के सिर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर पहुंचे परिजन फुरकान को लेकर काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। कपड़ा व्यापारी की मौत से उसकी पत्नी शबनम, बेटा शोएब और बेटी सवा और आलिया का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई रिजवान ने पुलिस को घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
हेलमेट पहने होते तो बच भी सकती थी फुरकान की जान
प्रत्यादर्शियों का कहना है कि कपड़ा व्यापारी हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच सकती थी। हादसे में उनके सिर में ही ज्यादा चोटें आई है। जो मौत का मुख्य कारण बताया जा रहा है।