मुरादाबाद। थाने के बाद अब बाढ़ खंड विभाग के कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी ने अपने सीनियर पर छेड़खानी और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे अपने केबिन में बुलाकर अश्लील कमेंट्स और छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं। मोबाइल पर भी अश्लील मैसेज और फोटो भेजकर उसे तंग करते हैं। पीड़िता ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है
पीड़ित महिला कर्मचारी ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि वह बाढ़ खंड के एक कार्यालय में तैनात है। इसी कार्यालय में तैनात इंजीनियर की हरकतों से वह बहुत तंग आ चुकी है। पीड़िता का दावा है कि इंजीनियर जब अपने केबिन में अकेले होते हैं तो उसे फाइल दिखाने के बहाने बुला लेते हैं। अश्लील कमेंट्स करते हैं। आरोपी इंजीनियर उसके साथ छेड़खानी भी कर चुके हैं। विरोध करने पर सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं। इतना नहीं छुट्टी के बाद कर्मचारी अपने आवास पर पहुंचती है तो तरह-तरह के बहाने करके उसे कॉल करते हैं। मैसेज और फोटो भी व्हाट्सएप कर चुके हैं। महिला ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की लेकिन आरोपी इंजीनियर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार आरोपी की हरकतें बढ़ती जा रही है।
उसने डीएम और एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने प्रार्थना पत्र के साथ व्हाट्सएप पर भेजे मैसेज का स्क्रीन शॉट दिया है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीओ कर रही हैं दरोगा पर लगे आरोपों की जांच
शहर के एक थाने में तैनात दरोगा पर महिला सिपाहियों की ओर से आरोप लगाए थे। एसएसपी ने इस मामले में दरोगा को लाइन हाजिर करने के साथ ही सीओ कटघर को मामले की जांच सौंपी है। सीओ इस मामले में तैनात में तैनात महिला कांस्टेबलों के बयान दर्ज कर रही हैं। इस मामले में वह रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगी।