{“_id”:”6504bfe660f4f7a6c5093626″,”slug”:”anti-larva-spraying-done-in-flood-affected-villages-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-242994-2023-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: बाढ़ प्रभावित गांवों में कराया एंटी लार्वा का छिड़काव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। रामगंगा व कोसी नदी के उफनाने से बाढ़ के पानी की चपेट में आए जिले के 89 ग्रामों में मच्छर जनित व संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए ग्राम विकास विभाग की टीमें बनाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक ने मूंढापांडे विकास खंड की ग्राम पंचायत लालपुर तितरी में पहुंच कर अपनी मौजूदगी में बाढ़ के बाद गांव के निकट स्थित खेत, खलिहानों व गड्ढों आदि में भरे पानी और घास में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि इस टीम में ग्राम सचिव, एडीओ के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी और पंचायत सहायक हैं। उन्होंने बताया कि विकास खंड डिलारी के ग्राम-मुलावान, खरगपुर, जलालपुर माफी, धींगरपुर मुलावान, बढेरा, बहेड़ी ब्रहम्नान, कांकरखेड़ा, कमालपुर माफी, महदूद कलमी, मंसूरपुर, किशनपुर फरीदपुर दास, मुस्तफापुर, रहमानपुर, निजामपुर, मिर्जापुर करीमुद्दीन, सिढलउ नजरपुर, सिहाली खद्दर, रहटा माफी आदि गांवों जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया।
विकास खंड मूंढापांडे के ग्राम-लालपुर तितरी, कोहनवाकू, बरवारा खास, रनियाठेर, हिरनखेड़ा, अहिरोला, गदई खेड़ा, विकनपुर, लोधीपुर वासू, सिरसखेड़ा व मदनापुर, सदर विकास खंड के ग्राम-बीजना व दादूपुर पाइंपुर व भगतपुर रतन, विकास खंड भगतपुर टांडा के ग्राम-पीपलसाना, महमूदपुर तिगरी व पदियानगला, विकास खंड छजलैट के ग्राम-शाहपुर अब्दुलवारी, शाहूपुर, चांदखेड़ी, मिश्रीपुर व खानखाना विचपूरी में टीम ने छिड़काव किया।
विकास खंड ठाकुरद्वारा के ग्राम-रानी नांगल, वालापुर, राईभूड़, पसियापुरा पदार्थ, कमालपुरी खालसा, रामूवाला गनेश, नन्हूवाला, गंझेडा आलम, पीलकरपुर गुमानी, भरतावाला, शिवनगर, सरकड़ापरमपुर, बंकावाला, खाईखेड़ा, किशनपुर गावड़ी, करनावाला जब्ती, राजूपुर मिलक, राघोवाला, रूपपुर टंडोला, मानावाला, करनावाला खालसा, फैजुल्लागंज आदि गांवों में तथा विकास खंड कुंदरकी के ग्राम-नौशना शेखूपुरा, अहमदनगर जैतवाडा, अब्दुल्लापुर, कादरपुर मस्ती, जैतिया फिरोज, फरहैदी, नगला जटनी, सुल्तानपुर, ऊंचाकानी व वाहपुर आदि समेत कुल 89 ग्रामों में एंटी लार्वा का वृहद छिड़काव किया गया। ताकि मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण रहे।
सीडीओ ने बताया कि टीम को आबादी क्षेत्रों में नाली सफाई के साथ जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संचारी रोग फैलने की स्थिति में उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।