अगवानपुर। बिजली कटौती के विरोध में रविवार की रात अगवानपुर बिजलीघर में ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने जेई पर ग्रामीण इलाकों की बिजली काटकर औद्योगिक क्षेत्र में सप्लाई करने का आरोप लगाया। शेरुआ धर्मपुर निवासी नरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि रविवार को उनके घर में एक कार्यक्रम था। उनके यहां मेहमान आए हुए थे।
शाम के पांच बजे बिजली काट दी गई। करीब साढ़े पांच बजे ट्रिपिंग हुई। इसके बाद बिजली नहीं आई। तब उन्होंने छह बजे बिजलीघर के सीयूजी नंबर पर कॉल किया तो जानकारी हुई कि रोस्टरिंग है। रात को नौ बजे बिजली की सप्लाई सुचारू होगी। उन्होंने कर्मचारी की बात मानते हुए फोन रख दिया। रात आठ बजे गांव में गांव आ गई। कुछ देर चलने के बाद फिर सप्लाई गुल हो गई। इसके बाद नरेश कई ग्रामीणों के साथ बिजलीघर में पहुंचे।
बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने बिजली घर में हंगामा किया। ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर महावीर सिंह का कहना है कि रोस्टरिंग चल रहीं थी। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र की बिजली काटी गई थी। इस दौरान संजीव कुमार विश्नोई, अजीत सिंह, ग्राम प्रधान बलवंत सिंह, महेंद्र पाल सिंह, रघुवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।