मुरादाबाद। कटघर के बरवाला मझरा में बिजली गुल होने पर परिवार छत पर सोने गया तो चोर खिड़की का दरवाजा तोड़कर मकान में घुस गए। चोर यहां से 25 हजार रुपये की नकदी और सोने चांदी समेत लाख रुपये का सामान बटोर कर भाग गए। रात करीब साढ़े तीन बजे एक रिश्तेदार के आने पर परिवार के लोग जागे तो वारदात की जानकारी हो सकी।
कटघर के बरवाला मझरा निवासी मोबीन पीतल का कारखाना चलाते हैं जबकि उनका बेटा भूरा फर्नीचर कारीगर है। मोबीन ने बताया कि सोमवार रात परिवार के लोग मकान में ही सो रहे थे। कई घंटे बिजली गुल होने पर इंनवर्टर भी जवाब दे गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे बाद परिजन छत पर सोने गए चले गए। इसी बीच चोर रास्ते की ओर खुलने वाली खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया। सामान बटोर कर चोर दरवाजा तोड़कर बाहर निकल गए।
देर रात करीब साढ़े तीन बजे मोबीन के एक रिश्तेदार पहुंचे। उनके फोन करने पर परिजन जागकर छत से नीचे आए तो घटना की जानकारी हो पाई। कटघर थाना प्रभारी राजेश सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।